मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस के खिलाफ गाहकों ने अनशन शुरू कर दिया है. अनशनकारियों का आरोप है कि स्वर्ण आभूषण को गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वाले गाहकों के आभूषण को फाइनेंस कंपनी नहीं लौटा रही है.
मुजफ्फरपुर में मुथूट फाइनेंस के खिलाफ ग्राहकों का अनशन, सोना नहीं लौटाने का आरोप
सदर थाना के भगवापुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के गेट पर गुरुवार से गाहकों ने अनशन शुरू कर दिया है. आरोप है कि गाहकों के आभूषण को फाइनेंस कंपनी नहीं लौटा रही है.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना के भगवापुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के गेट पर गुरुवार से गाहकों ने अनशन शुरू कर दिया है. मुथूट फाइनेंस कंपनी के खिलाफ दर्जन भर गाहकों ने बिगुल फूंक दिया है. अनशन पर बैठे गाहकों का कहना है कि आभूषण गिरवी रख कर उन्होंने गोल्ड लोन लिया था. लेकिन लोन चुकता करने के बाद भी कंपनी ग्राहकों का आभूषण नहीं लौटा रही है.
अधिकारी दे रहे गोल-मटोल जवाब
अनशन पर बैठे लोगों का आरोप है कि ब्रांच के अधिकारी गाहकों को गोल-मटोल जवाब दे रहे हैं. थक हार कर गाहकों ने ब्रांच के मुख्य द्वार पर अपनी मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है. लोगों ने बताया की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक अनशन जारी रहेगा. बता दें कि बीते साल अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी से भारी मात्रा में सोना लूट लिया था, जो गाहकों का था. अब जेवरात की मांग को लेकर ग्राहक लगातार मुथूट फाइनेंस कंपनी पर दबाव बना रहे हैं.