मुजफ्फरपुरःजिले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से राशि गबन करने का मामला उजागर हुआ है. कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक 100 से अधिक ग्राहकों के 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
मुजफ्फरपुरः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का CSP संचालक ग्राहकों का 50 लाख लेकर हुआ फरार - bihar news
कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक 100 से अधिक ग्राहकों के 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. वहीं बैंकिंग धोखाधड़ी का शिकार बने करीब 30 लोगों ने इसकी शिकायत मुजफ्फरपुर के एसएसपी से की.
बैंक से राशि गबन का मामला उजागर
इस बैंकिंग धोखाधड़ी का शिकार बने करीब 30 लोगों ने इसकी शिकायत मुजफ्फरपुर के एसएसपी से की. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा ने सीएसपी संचालक के खिलाफ कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज
वहीं इस ठगी के शिकार हुए लोगों ने एसएसपी से मिलकर अपना पैसा बैंक से दिलाने की गुहार लगाई है. साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि ठगी के इस पूरे मामले में स्थानीय बैंक की भूमिका भी संदिग्ध है.