मुजफ्फरपुर:छठ महापर्वके बाद परदेस लौटने वाले परदेसियों से ट्रेन में काफी भीड़ है. रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्प्रेस में गुरुवार को यात्रियों के चढ़ने के दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस ने हल्का-फुल्का लाठी भी चलाया. स्लीपर कोच में यात्री की भीड़ जनरल बोगी से भी अधिक रही.
कंफर्म टिकट वालों को परेशानी: ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ है, जिस वजह से महिलाओं और बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है. वहीं भीड़ की वजह से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को सीट पर बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कई ऐसे यात्री भी थे, जिनके पास टिकट तो थी लेकिन वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाए.
"मुझे अपने घर जाना था. मेरे पास टिकट भी थी, लेकिन ट्रेन में भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाई."-परवीना प्रवीण, परेशान यात्री
आरपीएफ और जीआरपी तैनात: स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर तैनात रही. जेनरल और स्लीपर कोच में यात्रियों के बीच हो रही धक्का-मुक्की को रोकने के लिए पुलिस ने हल्की-फुल्की लाठी चटकाई. वहीं जो यात्री गेट पर लटक कर जा रहे थे, वैसे यात्री को भी पुलिस ने चेतवानी दी.