मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि के मौक पर गुरुवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है. भारी संख्या में श्रद्धालु दूरदराज से आकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के साथ ही बेलपत्र और भांग चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं. लेकिन अधिकांश जगह कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के तहत शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के प्रावधानों की अवहेलना हो रही है.
यह भी पढ़ें -मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव मंत्र
बिहार के सबसे बड़े शिव मंदिर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रात 12 बजे से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. शिव भक्त बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.