बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की हो रही अवहेलना - श्रद्धालु की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ रही है. बिहार समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. विधि व्यवस्था के संचालन और शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराने को लेकर स्वयं सेवकों की तैनाती की गई है. बावजूद इसके कोरोना गाइडलाइन का अवहेलना हो रही है.

Baba Garib Nath temple
Baba Garib Nath temple

By

Published : Mar 11, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 2:45 PM IST

मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि के मौक पर गुरुवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है. भारी संख्या में श्रद्धालु दूरदराज से आकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के साथ ही बेलपत्र और भांग चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं. लेकिन अधिकांश जगह कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के तहत शारीरिक दूरी और मास्‍क पहनने के प्रावधानों की अवहेलना हो रही है.

यह भी पढ़ें -मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव मंत्र

बिहार के सबसे बड़े शिव मंदिर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रात 12 बजे से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. शिव भक्त बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि पर 164 वर्षों के बाद अद्भुत संयोग बन रहा है, जिसमें शिव और सिद्धि दोनों का योग है. यानी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव और सिद्धि के मिलन की बेला है.

बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी

यह भी पढ़ें -महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार

बता दें कि महाशिवरात्रि को लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है. विधि व्यवस्था के संचालन और शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराने को लेकर स्वयं सेवकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग है. बावजूद इसके कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना देखने को मिल रही है.

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना
Last Updated : Mar 11, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details