बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

महाशिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में महिला और पुरूष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने जल, दूध, दही, शहद आदि से भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Feb 22, 2020, 10:04 AM IST

मुजफ्फरपुरः महाशिवरात्रि के अवसर पर राज्य के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से शहर के शिवालय गूंज उठे. इसके साथ ही भक्तों ने भगवान भोले को जल चढ़ाया. इसी कड़ी में जिले के बाबा गरीबनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.

श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
शिवरात्रि पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की करीब एक किलामीटर तक लंबी लाइन लगी हुई थी. भक्तों ने जल, दूध, दही, शहद आदि से भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके साथ ही भगवान को बेलपत्र, भांग और धतूरा भी चढ़ाया गया.

पेश है रिपोर्ट

निकाली गई भव्य बारात
मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन ही शिव पार्वती की शादी हुई थी. इसीलिए हर साल इस मौके पर शिव जी की भव्य बारात निकाली जाती है. बाबा गरीबनाथ मंदिर से शाम में शिव जी की बारात सज धज कर निकली. पूरे शहर में बारात के गुजरने वाले रास्ते पर स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details