मुजफ्फरपुरः जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है और आए दिन हत्या, लूट व छिनैती जैसी घटना को अंजाम भी दे रहे है. एक बार फिर बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव को सदर थाना क्षेत्र के पताही में फेंक कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपराधी बेलगाम
बताया जा रहा है कि गुरुवार की अहले सुबह जिले के पताही थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के पास एक महिला बकरी चरा रही थी, तभी उसकी नजर एक अज्ञात शव पर पड़ी. जिसके बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. वहीं, महिला की चीख सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और देखते ही देखते काफी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद स्थानिए लोगों ने इस घटना की सूचना सदर थाना को दी.