मुजफ्फरपुर: बिहार के बरूराज थाना के गोखला में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 18 वर्षीय युवक को गोली मारी दी. मौके पर गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एसकेएमसीएच (SKMCH) में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें:अरवल: गश्ती के दौरान 3 बदमाश गिरफ्तार, खुजली का पाउडर फेंक कर करते थे लोगों का 'शिकार'
Muzaffarpur Crime: गोखला में अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी युवक को गोली, SKMCH में भर्ती - गोखला में गोलीबारी
मुजफ्फरपुर गोखला में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 18 वर्षीय युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज एसकेएमसीएच (SKMCH) में चल रहा है.
घायल युवक
घायल युवक की पहचान गोखला निवासी स्वर्गीय पंकज सिंह का पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायल आनंद ने बताया कि वह पास के आंगनबाड़ी केंद्र में वैक्सीन लेने के लिए जानकारी लेने गया था. इसी दौरान अंकित नाम का युवक ने उसे गोली मार दी. गोली आनंद के पैर में लगी है. घायल युवक का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
'पैसा के लेन-देन में गोली चलने की बात सामने आ रही है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.'- सैयद इमरान मसूद, एएसपी पश्चिमी