मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ अपराधियों ने जिले के औराई थाना क्षेत्र के नया गांव पंचायत स्थित हरपुर बेसी में चाय दुकानदार मोहम्मद नसीर को गोली मार दी.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 6 शराब तस्कर और 7 अपराधियों की गिरफ्तारी
अपराधियों द्वारा चलाई गई दो गोली नसीर के पेट में लगी और पीठ में फंस गई. नसीर को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने औराई पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद नसीर दूध लेकर अपने दुकान पर आ रहा था तभी अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में दहशत है. घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
घायल के परिजन ने कहा कि नसीर घर पर ही थे. वह दूध लेने के लिए घर से बाहर निकले थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया. पहले उन्हें औराई पीएचसी लाया गया. हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.