मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Crime In Muzaffarpur) जिले में इन दिनों का क्राइम का ग्राफ बढ़ा गया है. पुलिस बदमाशों की नकेल नहीं कस पा रही है. ताजा मामला सकरा थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक सर्राफाव्यवसायी को गोली मार दी. घायल व्यवसायी को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत, तनाव से पुलिस-प्रशासन अलर्ट
घटना सकरा थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक बैंक के पास की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी से लूटपाट करने के दौरान विरोध करने पर गोली मार दी और आराम से फरार गये. गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सर्राफा कारोबारी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत को उसे पटना पीएमसीएच (PMCH Patna) रेफर कर दिया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.