बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली, लूट लिया कैश - latest news

वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार साहेबगंज थाना पुलिस के साथ पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की धर पकड़ के कड़े निर्देश दिये हैं.

जानकारी देते डॉक्टर
जानकारी देते डॉक्टर

By

Published : Dec 4, 2019, 10:43 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एलएंडटी कर्मचारी को गोली मार दी. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारी को गोली मारी और लूट कर मौके से फरार हो निकले. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर का है. यहां अपराधियों ने एल एंड टी के फाइनेंसियल कर्मचारी प्रदीप कुमार को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी कैश कलेक्शन कर लौट रहे प्रदीप के साथ लूट करने लगे. इस दौरान उसने जैसे ही उनका विरोध किया. अपराधियों ने गोली मारकर उनसे पूरा कैश लूट लिया.

जानकारी देते डॉक्टर

हालत गंभीर
वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार साहेबगंज थाना पुलिस के साथ पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की धर पकड़ के कड़े निर्देश दिये हैं. अपराधियों ने प्रदीप से कितने रुपये लूटे हैं, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है. डॉक्टर के मुताबिक ऑपरेशन कर के गोली निकाली जा चुकी है. अपराधियों ने प्रदीप के सीने में गोली मारी थी. काफी खून बह चुका है. इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details