बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

परिजनों ने एससी/एसटी थानेदार रवि कुमार रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. सिटी एसपी ने सात दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

By

Published : Aug 3, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 3:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार कारोबारी अंकज ठाकुर को गोलियों से भून दिया. मौके पर मौजूद लोग व्यवसायी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा द्रोणपुर - बथना रोड की है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात आठ बजे अंकज ठाकुर घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाये बाइक सवार पांच अपराधी तबातोड़ फायरिंग करने लगे. गोली उनके सीने, पेट और बायीं बाह में लगी है.

अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

गुस्साए परिजनों ने काटा बवाल
घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी मुकुल रंजन व डीएसपी पश्चमी कृष्ण मुरारी प्रसाद कई थानों की पुलिस के साथ एसकेएमसीएच पहुंचे. वहां घटना से गुस्साए लोगों ने सिटी एसपी व नगर डीएसपी का घेराव किया और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से नोंकझोंक भी की.

सात लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज
परिजनों ने एससी/एसटी थानेदार रवि कुमार रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. सिटी एसपी ने सात दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. अंकज ठाकुर के पिता वशिष्ठ ठाकुर के बयान पर सात लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें शराब माफियाओं पर हत्या कराने का आरोप लगाया गया है. पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details