मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास का है. जहां लूट का विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी और पैसे का बैग छीनकर फरार हो गये.
मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत - muzaffarpur news
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई को गोली मार दी. आनन-फानन में व्यवसाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई को मारी गोली
घटना के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया. भीड़ ने आनन-फानन में जख्मी व्यवासायी को इलाज के लिये बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी, सदर थानाध्यक्ष और अपने दल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए. मृतक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर निवासी परेश महतो के रूप में हुई है. वो वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में किराए के मकान में रहते थे.