मुजफ्फरपुर:जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की सक्रियता के बाद भी लगातार अपराध में बढ़ोतरी होती जा रही है. सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने कांटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मार्ग स्थित फरदो पुल के समीप एक राहगीर को गोली मार कर फरार हो गए.
मुजफ्फरपुर: अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर - मुजफ्फरपुर की खबरें
कांटी थाना के सोनबरसा मार्ग स्थित फरदो पुल के पास सोमवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने मो.खुर्शीद को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.
muzaffarpur
बता दें कि घायल को उसकी छाती और कमर में गोली लगी है. जिसके बाद उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. घायल युवक की पहचान हरचंदा गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.
- जिले में नहीं थम रहा है अपराध की घटना, आए दिन अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है.
- सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने राहगीर को मारी गोली.
- घायल को उसकी छाती और कमर में गोली लगी है.
- घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घायल युवक की पहचान हरचंदा गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद के रूप में हुई है.
- घटना को अंजाम दे कर फरार हुए अपराधी.
- पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.