बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: घर से बुलाकर अधिवक्ता को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल - सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह

मामला संज्ञान में आने के बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह अपने दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उन्होंने घायल के परिजनों से पूछताछ भी की.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 7, 2020, 5:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन में रियायत मिलते ही हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के पास का है. यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर से बुलाकर एक अधिवक्ता को गोली मारी दी. इस घटना में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

'घर से बुलाकर मारी 3 गोली'
घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अधिवक्ता नीरज कुमार राणा को बदमाशों ने पास आकर 3 गोली मारी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह अपने दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उन्होंने घायल के परिजनों से पूछताछ भी की. सिटी एसपी ने बताया कि अधिवक्ता के मोबाइल कॉल डिटेल के आधर पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details