मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश कलेक्शन एजेंट को गोली मार दी. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई.
CCTV फुटेज में वारदात कैद मामला सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मुहल्ले का है. यहां लूट के इरादे से आए अपराधी जब अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए तो कैश कलेक्शन एजेंट को गोली मार दी. इस दौरान मौजूद स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण बदमाश पैसे लूट नहीं पाए.
घायल व्यक्ति की पहचान जयशंकर सिंह के रूप में हुई है जो कुढ़नी थाना इलाका निवासी है. वह मुजफ्फरपुर में एक निजी कंपनी में कैश कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है. पीड़ित ने बताया कि रोज की तरह वह आज भी पैसे कलेक्ट करके लौट रहा था. इस बीच कुछ बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उसे ओवरटेक करके गिरा दिया.
इसके बाद अपराधी भाग रहे कैश एजेंट के पीछे बाइक दौड़ाते रहे और घटना को अंजाम देने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों की सूझबूझ से कैश लूटने में अपराधी विफल रहे. स्थानीय लोगों ने घायल जयशंकर सिंह को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर डीएसपी मुकुल रंजन ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान डीएसपी ने बताया कि अपराधी कैश लूटने में असफल रहे हैं. घायल का इलाज चल रहा है और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.