बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दिनदहाड़े अपराधियों ने शिक्षक को गोलियों से भूना - crime bihar

घटना की सूचना मिलने पर विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है, दिनदहाड़े किसी को भी गोली मार दी जाती है. लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है.

शिक्षक को गोलियों से भूना

By

Published : Aug 22, 2019, 6:59 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के साहेबगंज में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने हाई स्कूल के एक शिक्षक को गोली मार दी. घायल शिक्षक को इलाज के लिए बैरिया स्थिति एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

स्कूल से घर लौट रहे थे शिक्षक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल से घर लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. शिक्षक की पहचान मोहम्मद कमरू जमा के रूप में हुई है. परिजनों की मानें तो मामला जमीन विवाद का है, हालांकि कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना प्रभारी विकाश कुमार राय अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि शिक्षक कमरू जमा को अज्ञात बदमाशों ने स्कूल के बाहर गोली मारी और मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

बिहार में अपराधी बेलगाम
इधर, घटना की सूचना मिलने पर विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है, दिनदहाड़े किसी को भी गोली मार दी जाती है. लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details