बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूटपाट के बाद युवक को मार दी गोली - sahebganj police station

आसपास के लोग गोली और युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और उसे पीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है.

मुजफ्फरपुर में लूटपाट के बाद युवक को मारी गोली

By

Published : Aug 3, 2019, 2:02 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में लगातार हो रही हत्याओं का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. एक ओर जहां हर दिन हो रही हत्याओं की वजह से जिले के लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ लोगों का कानून व्यवस्था पर से विश्वास उठने लगा है. शुक्रवार की देर रात भी दो अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारी दी. जिसमें एक व्यवसाई की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

एसएच-74 पर पुलिया के पास हुई घटना
साहेबगंज थाना क्षेत्र के लोदिया और रजवाड़ा गांव के बीच एसएच-74 पर पुलिया के पास शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी युवक की बाइक और मोबाइल लूटकर भाग निकले. घायल युवक की पहचान पूर्वी चम्पारण के केसरिया निवासी राजेन्द्र पटेल के पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई है.

अपराधियों ने युवक को मारी गोली

युवक की दायीं बांह और पेट में लगी गोली
आसपास के लोग गोली और युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और उसे पीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के समय युवक केसरिया से देवरिया अपने ससुराल जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि युवक अभी लोदिया और रजवाड़ा गांव के समीप पहुंचा ही था कि एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक को घेर लिया और लूटपाट के दौरान एक अपराधी ने फायरिंग कर दी. गोली युवक की दायीं बांह और पेट में लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही दारोगा सुनील कुमार श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details