मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना इलाके के सहबाजपुर में बेखौफ बदमाशों ने घर से खींचकर छात्र को गोली मार दी. इस घटना के बाद परिजनों ने घायल छात्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालात नाजुक बताई है.
घायल छात्र की पहचान योगेंद्र यादव के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, परिजनों ने बताया कि दस की संख्या में हथियार के साथ कुछ लोगों ने घर पर हमला बोला और उसे गोलीमार कर फरार हो गये. वहीं घायल छात्र के भाई ने बताया कि उसकी किसी के कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भी पता नहीं क्यों इसे गोली मार दिया. उसने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लड़कों ने उसे गोली मारी है.