बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने घर से खींचकर छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर - सहबाजपुर में बदमाशों ने घर से खींचकर छात्र को गोली मार दी

सहबाजपुर में बदमाशों ने घर से खींचकर छात्र को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में जारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

घायल छात्र का इलाज जारी

By

Published : Aug 7, 2019, 9:44 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना इलाके के सहबाजपुर में बेखौफ बदमाशों ने घर से खींचकर छात्र को गोली मार दी. इस घटना के बाद परिजनों ने घायल छात्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालात नाजुक बताई है.

घायल छात्र की पहचान योगेंद्र यादव के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, परिजनों ने बताया कि दस की संख्या में हथियार के साथ कुछ लोगों ने घर पर हमला बोला और उसे गोलीमार कर फरार हो गये. वहीं घायल छात्र के भाई ने बताया कि उसकी किसी के कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भी पता नहीं क्यों इसे गोली मार दिया. उसने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लड़कों ने उसे गोली मारी है.

घटना के बाद पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंची पुलिस

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी- डीएसपी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. नगर डीएसपी ने बताया कि अपराधियों के बारे में पता चल गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए जल्द ही छापेमारी की जायेगी.

घायल छात्र के भाई पूछताछ करती पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details