बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बंदूक की नोक पर कैशियर से 3 लाख की लूट, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस - अमन कुमार

सोमवार को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित धर्मकांटा के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट की रकम 3 लाख 87 हजार बताई गई है.

मुजफ्फरपुर में लूट

By

Published : Aug 19, 2019, 8:04 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला ब्रह्मापुरा थाना इलाके का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक कैशियर से तीन लाख रुपये लूट लिए. बैंक जाते वक्त यह घटना घटी. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

बंदूक की नोक पर लूट की वारदात
दरअसल, जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. सोमवार को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित धर्मकांटा के पास कैशियर अमन कुमार अपना पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार 3 लोगों ने उसको रोका. उसने अपनी गाड़ी नही रोकी तो अपराधियों ने उसपर बंदूक तान दी.

बैखोफ अपराधियों ने कैसियर के लूटे 3 लाख 87 हजार रुपये

राहगीरों को भी धमकाया
वहीं इस वाकये को देखकर कुछ लोग बचाने के लिए आगे बढ़े तो अपराधियों ने उन्हें भी धमकाकर रोक दिया. इसके बाद अमन कुमार से पैसे छीन फरार हो गए.

पीड़ित की फोटो

सीसीटीवी में नहीं कैद हुई अपराधियों की तस्वीर
अमन कुमार का कहना है कि उसके पास 3 लाख 87 हजार रुपये थे. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में पीड़ित को जाते हुए देखा गया लेकिन लूट की फुटेज नहीं है. इस कारण अपराधियों का पता नही चल पाया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details