मुजफ्फरपुर:जिले में इन दिनों अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं. दिनदहाड़े लूट, छिनतई और हत्या की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस बार अपराधियों ने शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित शाहबाजपुर में रैक प्वाइंट पर एक व्यक्ति से 26 लाख रुपये नकद लूट लिया. पीड़ित व्यक्ति पूर्व एमएलए और आरजेडी नेता मुसाफिर पासवान का कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह था.
मुजफ्फरपुर: पूर्व MLA के कर्मचारी से दिनदहाड़े 26 लाख की लूट - robbed from Former RJD MLA employee in Muzaffarpur
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर आरजेडी के पूर्व एमएलए के कर्मचारी से 26 लाख रुपये की लूटपाट की है. पीड़ित ने बताया कि वो पैसा मजदूरों का था. इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.
मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जब वो पैसा लेकर जा रहा था, तभी दो बाइक पर सवार अपराधी आए और चकमा देकर उसे गिरा दिया. जिसके बाद गाड़ी के डिक्की में रखा पैसा लूट लिया और फरार हो गया. साथ ही उसने बताया कि ये पैसा मजदूरों को देने के लिए वो ले जा रहा था. बताया जाता है कि लूटे गए रुपए आरजेडी नेता का है.
पूरे मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 26 लाख रुपये की लूट की सूचना मिली है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.