मुजफ्फरपुर/सिवानःमुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एक शख्स को गोली मारकर अपराधियों ने उससे 12 लाख रुपये लूट लिए. वहीं, सिवान में भी बंदूक की नोक पर बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी में लूट की गयी. पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर में गोली मारकर 12 लाख की लूट, सीवान में चमका तमंचा - मुजफ्फरपुर में गोली मारकर 12 लाख की लूट
बिहार के मुजफ्फरपुर और सिवान में अपराधियों ने लाखों रुपयों की लूट की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रुपये लूटकर फरार
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के अशोक लीलैंड एजेंसी के एक कर्मी को लूटने के लिए अपराधियों ने गोली मार दी. उसके बाद उससे 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए . घटना कांटी थाना क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2 लाख 89 हजार रुपये की लूट
उधर, सिवान में भी बंदूक की नोक पर बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी से अपराधियों ने 2 लाख 89 हजार रुपये की लूट लिए हैं. बताया जाता है कि लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी अराम से चलते बने. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.