मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकसपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बाइक सवार अपराधियों ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing in Muzaffarpur) की. इससे इलाके में दहशत है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी, SKMCH में तीन और बच्चों में AES की हुई पुष्टि
बताया जाता है कि रेवा रोड में सरकसपुर गांव निवासी मन्नू ठाकुर के घर पर देर रात अपराधियो ने कई राउंड फायरिंग की. देर रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम देर रात गांव पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के कई खोखे बरामद किए.
ग्रामीणों के अनुसार देर रात दो बाइक पर सवार अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गनीमत रही कि उस दौरान कोई ग्रामीण उनकी गोलीबारी की जद में नहीं आया.