बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: CM नीतीश करते रहे समीक्षा बैठक, अपराधियों ने कैश वैन से लूटे 24 लाख - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश वैन से  24 लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है.

muzaffarpur loot
muzaffarpur loot

By

Published : Dec 24, 2019, 6:00 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश वैन से 24 लाख रुपये लूट लिये. वहीं जब लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, तब सीएम नीतीश कुमार जिले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस

कैश वैन से 24 लाख की लूट
दरअसल, पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की इलाके के एक्सिस बैंक एटीएम के पास की है. जहां कैश वैन पैसा लोड कर रहा था. इस दौरान ही बाइक सवार अपराधियों ने कैश वैन से 24 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गए.

जिले में मौजूद थे सीएम नीतीश कुमार

मौजूद थे सीएम और हो गई वारदात
यह लूट की वारदात तब हुई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ जिले में समीक्षा बैठक कर रहे थे. सीएम के आने पर जिले भर में पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया था. इसके बावजूद लुटेरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

अपराधियों ने कैश वैन से लूटे 24 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details