बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर : बैंक से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली - गायघाट थाना

मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने एक्सिस बैंक में लूटपाट की है. बताया जाता है कि बदमाशों ने बैंक से 20 लाख रुपये लूट लिए हैं.

एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक

By

Published : Mar 20, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 5:59 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले गायघाट थाना क्षेत्र के मैंठी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूट-पाट कर फरार हो गए. बताया जाता है कि करीब 1 बजे आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ब्रांच में घुस गए. उसके बाद हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों को कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया.

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान अपराधियों ने करीब 20 लाख से अधिक रुपये की लूटपाट की. कर्मचारियों के विरोध करने पर बैंक में तैनात गार्ड को गोली मार दी. अपराधियों ने करीब 20 मिनट तक एक्सिस बैंक में उत्पात मचाया. फिलहाल घायल गार्ड को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह एसटीएफ के टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही मामले की जांच -पड़ताल शुरू कर दी. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details