मुजफ्फरपुर (बोचहां): जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच-57 के किनारे गरहां में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को लूटेरों ने अपना निशाना बनाया है. बुधवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से 5 लाख 12 हजार रुपए लूट लिए. बदमाशों ने ग्राहक से 44 हजार और बैंक के कैश काउंटर से 4 लाख 68 हजार रुपए लूट लिया.
मुजफ्फरपुर: हथियार बंद अपराधियों ने बैंक से 5 लाख 12 हजार लूटे - Loot in Muzaffarpur Bank
अहियापुर थाना क्षेत्र के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर 5 लाख 12 हजार रुपए लूट लिए.
वहीं इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार शंकरानंद और कैशियर का मोबाइल भी छीन लिया. सभी अपराधी मास्क और हेलमेट लगाए हुए थे. घटना की सूचना पर नगर एसपी राजेश कुमार, नगर डीएसपी अहियापुर और बोचहां थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी को एसपी के निर्दश पर खंघालते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम बनायी गयी. जानकारी के अनुसार सभी सात अपराधी बाइक से लूट की घटना को अंजाम देने आए थे.
पीडीएस दुकानदार सहित तीन ग्राहक से लुटे 44 हजार
इस दौरान बदमाशों ने बोचहां प्रखंड क्षेत्र के भुताने पंचायत के पीडीएस दुकानदार सहित तीन लोगों से लूट पाट किया. तीनों बैंक में रुपए जमा कराने और पीडीएस का चलान करने बैंक गए थे. तीन ग्राहक सहित बैंक के कैशियर काउंटर से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.