मुजफ्फरपुर :जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक किराना दुकानदार के घर पर हल्ला बोलते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, बदमाश दुकानदार की बेटी को अगवा कर ले गए. मामले के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
लूट के बाद बिखरा पड़ा सामान मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को 48 घंटे में मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम खुल सका. बता दें कि देर रात जिले के बड़े किराना दुकानदार के घर पर डाका डालने गये बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद उनकी नाबालिग बच्ची को अगवा कर लिया. इसके बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
'जल्द होगा मामले का खुलासा' 48 घंटे में बरामदगी का दावा
मौके पर पहुंचे मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि कुछ लोगों ने छत के सहारे किराना व्यवसायी के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, सो रही उनकी बच्ची को भी अगवा कर ले गये. पीड़ित परिवार की एफआईआर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एसडीएम कुंदन कुमार ने दावा करते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर हम किसी ठोस नतीजे पर पहुंच जाएंगे. प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द बच्ची को बरामद कर लिया जाए. तकनीकी अनुशंसा की जाएगी. एक नंबर मिला है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.