मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की घटना (Firing in Muzaffarpur) सामने आई है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित अनुराधा पेट्रोल पंप के पास की है. जहां बुधवार की रात कुछ बदमाशों में मारपीट और झड़प हुई जिसके बाद बदमाशों ने अचानक से एक समोसा खा रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में युवक को तीन गोलिया लगी है. जिसे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया, उसे उठाकर आनन-फानन में जुरण छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, सोए अवस्था में किसान को किया गोलियों से छलनी
युवक को मारी तीन गोली: घायल युवक आईसीयू में इलाज चल रहा है. उसकी पहचान मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र स्थित तिराहा गांव निवासी मुंद्रिका प्रसाद का पुत्र रामशंकर कुमार के रूप में हुई है.युवक वर्तमान में यादव नगर स्थित प्रभात नगर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता है. युवक को तीन गोली उसके जांघ और कमर में लगी है. गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी राघव दयाल और सदर थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्र दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद घटनास्थल की जांच की. वहीं मौके से खोखा भी बरामद किया गया है.