बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दो सगे भाईयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक - आपसी विवाद का मामला

बाइक सवार अज्ञात अपराधी ओवरटेक के बाद दोनों भाईयों उपेंद्र कुशवाहा और महेश प्रसाद कुशवाहा पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें दोनों भाइयों को एक-एक गोली लगी है.

घटना की जानकारी लेते डीएसपी

By

Published : Sep 12, 2019, 2:28 PM IST

मुजफ्फरपुर: बरुराज थाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाईयों पर गोलियों की बौछार कर दी. स्थानीय लोगों ने दोनों भाईयों को इलाज के लिए बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी लेते डीएसपी

सगे भाईयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग
बरुराज थाना क्षेत्र के सुगरिया मेला के पास अज्ञात अपराधियों ने दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, दोनों भाई व्यापारी हैं. दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक किया.

कृष्ण मुरारी प्रसाद डीएसपी

घटना से पूरे इलाके में सनसनी
बाइक सवार अज्ञात अपराधी ओवरटेक के बाद दोनों भाईयों उपेंद्र कुशवाहा और महेश प्रसाद कुशवाहा पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें दोनों भाइयों को एक-एक गोली लगी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो सगे भाईयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

'आपसी विवाद का मामला'
इलाज कर रहे डॉ गौरव वर्मा ने बताया कि दोनों भाईयों को गोली लगी है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि दुकान बंद कर दोनों भाई घर लौट रहे थे. उसी दौरान ओवरटेक कर गोलीबारी की गई है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details