मुजफ्फरपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानलोक कॉलनी का है. जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय कुमार और उसकी पत्नी की बेहरहमी से हत्या कर दी.
मुजफ्फरपुर : DDC के बहन और बहनोई की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या - पीट पीटकर घटना को अंजाम दिया
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लाठी-डंडे से पीट पीटकर घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजहों की जांच की जा रही है.
![मुजफ्फरपुर : DDC के बहन और बहनोई की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5640860-thumbnail-3x2-patna.jpg)
'आधिकारिक रूप नहीं हुई है घटना की पुष्टी'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लाठी-डंडे से पीट पीटकर घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजहों की जांच की जा रही है. मृतक वर्तमान मुजफ्फरपुर के डीडीसी उज्वल कुमार सिंह के बहन और बहनोई बताए गए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीडीसी, एसडीओ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
छानबीन में जुटी पुलिस
सिटी एसपी पीके मंडल, नगर डीएसपी और पूर्वी डीएसपी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए हैं. वहीं, घटना के बारे में पुलिस मृतक के भाई से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि वे कोर्ट में थे तभी किसी ने उन्हें घटना की सूचना दी. जब आ कर देखा तो उनके भाई और भाभी की हत्या कर दी गई थी. बहरहाल इस घटना के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. वहीं, एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.