मुजफ्फरपुर:जिले मेंरंगदारी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से रंगदारी को लेकर मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं.
इसी क्रम में अपराधियों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के बड़े गल्ला व्यवसायी महेश्वर सिंह को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी की राशि नहीं मिलने पर अपराधियो ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-गया: अपराधियों ने JDU के युवा जिलाध्यक्ष से मांगी 25 लाख की रंगदारी, गार्ड को बंधक बनाकर पीटा
रंगदारी की मांग
रंगदारी की राशि को लेकर मिली धमकी से गल्ला व्यवसायी और उनका परिवार अनहोनी की आशंका से सहमा हुआ है. पीड़ित कारोबारी ने इस संबंध में अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
वहीं, अहियापुर पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला
- व्हाट्सएप मैसेज के जरिए पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग
- मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही घटना
- बाजार समिति के बड़े गल्ला व्यवसायी महेश्वर सिंह से मांगी गई रंगदारी
- पीड़ित ने पुलिस से अपने जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार