मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव कुछ इस कदर बढ़ गया है कि अपराधी प्रदेश के वरीय कर्मचारियों से भी रंगदारी मांगने से नहीं चुकते. ताजा मामला जिले के कटरा का है. यहां बेलगाम अपराधियों ने अवर निबंधक मिथिलेश कुमार दास ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. अवर निबंधक इस बात से इतने खौफ में है कि वे ऑफिस भी नहीं जा पा रहे हैं. जिस वजह से कार्यालय में रजिस्ट्री का काम बाधित पड़ा हुआ है.
संजय कुमार ,जिला निबंधन पदाधिकारी अंजाम भुगतने की चेतावनी
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर तीन सशस्त्र अपराधी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. जिसमें से दो अपराधी बाहर रूके और एक अवर निबंधक के कार्यालय में घुस गया. पिस्टल लहराते हुए रजिस्ट्रार से 20 लाख रुपये मांगी. साथ ही नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.
अवर निबंधक से मांगी गई थी रंगदारी फोन पर पुलिस को दी जानकारी
धमकी मिलने के बाद अवर निबंधक बगैर किसी को बताये अपने आवास पर चले गए. जहां उन्होंने फोन पर मामले की जानकारी कटरा थानाध्यक्ष और अपने उच्चाधिकारियों को दी. हालांकि, इस मामले पर थानाध्यक्ष का कहना है कि हमें अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है. लेकिन मामले की जांच पुलिस कर रही है.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी- एसएसपी
वहीं, इस मामले पर जिले के एसएसपी मनोज कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बना कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
गौरतलब है कि जिले के रजिस्ट्री कार्यालयों में इससे पहले भी कातिबों से खुलेआम रंगदारी वसूला जाता था. कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया की रजिस्ट्रार ऑफिस में घुस कर रंगदारी मांगने से भी गुरेज नहीं करते. इधर, अवर निबंधक से रंगदारी मांगे जाने की खबर रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में जंगल की आग की तरह फैल गई. इस वजह से दफ्तर के अन्य कर्मचारी भी दहशत में आ गए.