बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया कंपाउंडर हत्याकांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार - muzaffarpur crime news

पैसे की लेनदेन के मामले में शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे अपराधियों ने कंपाउंडर शैलेन्द्र सिंह की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की.

कंपाउंडर हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Oct 6, 2019, 8:04 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बराजगरनाथ के पास शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे अपराधियों ने श्री साईं डायबिटीज केयर सेंटर में घुस कर कंपांउंडर शैलेन्द्र सिंह की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई है.

पुलिस ने किया कम्पाउण्डर हत्याकांड का खुलासा

क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अनिता नाम की एक महिला ने मुखिया के पति जय घनश्याम पटेल को शराब कारोबार के लिए 16 लाख रुपये दिए थे, लेकिन शराब की पहली खेप ही पुलिस के हत्थे चढ़ जाने घनश्याम पटेल की कमर टूट गई. महिला के पैसे वापस करने के लिए शैलेन्द्र मुखिया पति पर दबाव दे रहा था. जिसके बाद घनश्याम ने अपने साले पंकज के साथ मिलकर हत्या के लिए 3 लाख की सुपारी अहियापुर के मुकेश कुमार को दी. मुकेश ने क्लिनिक पर जाकर हत्या को अंजाम दिया.

एसएसपी मनोज कुमार

मोटरसाइकल समेत 6 मोबाइल जब्त
एसएसपी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी. जहां अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही हत्या में प्रयोग मोटरसाइकल समेत 6 मोबाइल भी जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details