बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, बड़े अपराधी गिरोह का सरगना विपिन सिंह साथियों के साथ गिरफ्तार - अहियापुर थाना पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी गिरोह (Criminal Gang in Muzaffarpur) के सरगना विपिन सिंह के गिरफ्तार किया गया है. वह बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे उसके साथियों के साथ धर दबोचा है. इनके पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में विपिन सिंह गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में विपिन सिंह गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2023, 2:25 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के पास कार सवार तीन युवकों ने ट्रक से हल्की टक्कर के बाद बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. राहगीरों के साथ-साथ आने जाने वाले सभी लोगों के सात भी गाली गलौज करने लगे. ट्रैफिक जाम होने की वजह इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद 112 नंबर की गाड़ी और अहियापुर थाना पुलिस (Ahiyapur Police Station) आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर पुलिस को देखकर सभी भागने लगे तभी पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर सभी को धर दबोचा. भागने के क्रम में युवकों को चोट भी आई हालांकि तीनों युवकों को पुलिस ने सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-National Game Scam: झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव विपिन सिंह के पटना स्थित आवास पर छापा


मौके से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार: एक युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात विपिन सिंह के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस ने एक लोडेड हथियार भी बरामद किया है. सूत्रों की माने तो कुख्यात विपिन सिंह का शहर के चर्चित अपराधियों से गहरा रिश्ता है. वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है. उसके कुख्यात चुन्नू ठाकुर और सुमन श्रीवास्तव से काफी गहरे रिश्ते हैं. पकड़े गए शातिर विपिन सिंह हाल के दिनों में कांटी थाना इलाके में जमीन कारोबार और अवैध शराब के धंधे में अपना साम्राज्य स्थापित करने में जुटा था. वहीं पकड़े गए उसके तीनों साथियों से पुलिस की विशेष टीम गहन पूछताछ में जुटी है.


कई जगहों पर हुई छापेमारी: बता दें किदेर रात विपिन सिंह के निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी की गई, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. हालांकि विशेष पुलिस की टीम अपनी कार्रवाई में जुटी है. अब देखना होगा कि विपिन सिंह के निशानदेही पर कौन-कौन से साथियों की गिरफ्तारी होती है. वहीं इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर अहियापुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि कुख्यात अपराधी विपिन सिंह के साथ दो अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की गई है. उनके पास से लोडेड आर्म्स भी बरामद किया गया है, फिलहाल सभी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"कुख्यात अपराधी विपिन सिंह के साथ दो अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की गई है. उनके पास से लोडेड आर्म्स भी बरामद किया गया है, फिलहाल सभी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- अरुण कुमार, थाना अध्यक्ष, अहियापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details