मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Crime In Muzaffarpur) जिले में एक बर्तन व्यवसायी की दिनदहाड़ेगोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत बर्तन व्यवसायी की पहचान बड़ा सेंदुवारी निवासी स्व. सियाराम साह के पुत्र राजेश कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधी मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ओवरटेक कर व्यवसायी को रोका
हत्याकांड की यह घटना मोतीपुर थाना (Motipur police station In Muzaffarpur) के पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के पास की है. बता दें कि राजेश की झीगहां चौक पर बर्तन और आभूषण की दुकान है. मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इस बीच पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के समीप पीछा कर रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर राजेश को रोक दिया.
व्यवसायी को मारी गोली
बाइक सवार अपराधी बर्तन व्यवसायी के साथ लूटपाट करने लगे. वहीं जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली राजेश कुमार के पेट में जा लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को शहर के निजी अस्पताल में पहुंचाया. लेकिन इलाज शुरू होने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि हथियार से लैस अपराधियों ने राजेश कुमार से नकदी और बैग सहित जेवरात लूटकर फरार हो गए.