बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर : DM आवास के पास अपराधियों ने ट्रेवल्स संचालक को गोलियों से भूना - गोलीबारी

यात्रा डॉट कॉम के संचालक निशांत ठाकुर उर्फ सोनू को बेखौफ बदमाशों ने तीन गोली मारी है. एक गोली सीने में जबकिर दो गोली पेट में लगी है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

By

Published : Jun 12, 2019, 3:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने अहले सुबह ट्रेवल्स संचालक को गोलियों से भून डाला. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ईमलीचट्टी स्थित डीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने अत्याधुनिक हथियार से इस घटना को अंजाम दिया.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सकों ने घायल की स्थिति चिंता जनक बताई है. घायल ट्रेवल्स संचालक की पहचान अहियापुर के आदर्श ग्राम निवासी निशांत ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर के रूप में की गई है.

ट्रैवल्स संचालक को गोलियों से भूना

एक गोली सीने में जबकि दो पेट में लगी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यात्रा डॉट कॉम के संचालक निशांत ठाकुर उर्फ सोनू सुबह में काउंटर खोल कर बैठे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश आ धमके. एक शख्स बाहर खड़ा था जबकि दूसरा अंदर घुसकर गोलीबारी करना शुरू कर दिया. गोलीबारी में तीन गोली निशांत ठाकुर को लगी है. एक गोली सीने में जबकि दो गोली पेट में लगी है.

नीरज कुमार सिंह सिटी एसपी

दल-बल के साथ पहुंचे सिटी एसपी
इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा व सीसीटीवी फुटेज जब्त की है. बहरहाल इस घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है साथ ही अपराधियों की पहचान भी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details