बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नल जल ठेकेदार हत्या कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार - muzaffarpur crime news

नल जल योजना के ठेकेदार की हत्या में शामिल अपराधी को पुलिस ने देवगन गांव से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुए हैं.

ठेकेदार हत्या कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2019, 2:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नल जल योजना के ठेकेदार की हत्या में शामिल आरोपी को बोचहां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई.

अपराधी पर पहले से है कई थानों में केस दर्ज
सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि ठेकेदार विजय साह को गोली मारने वाले मो. तौकीर को पुलिस ने देवगन गांव स्थित एक गाछी से गिरफ्तार किया. वह वहां अपने साथियों के साथ लूट की साजिश रच रहा था. सिटी एसपी ने बताया कि इससे पहले तौकीर कस्टडी से भाग चुका है. उसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं.

ठेकेदार हत्या कांड में मिली पुलिस को सफलता

यह भी पढ़ेःअररिया भूमि अधिग्रहण घोटाला: भू-अर्जन अधिकारी बोले- कोर्ट आर्डर आने के बाद होगी कार्रवाई

एक कट्टा, दो कारतूस और दो मोबाइल बरामद
सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान उसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. हालांकि ठेकेदार की हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. सिटी एसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

सिटी एसपी नीरज कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details