मुजफ्फरपुर:कांटी थाना क्षेत्र के छपरा काली मंदिर के पास युवक को गोली मारकर बाइक लूटने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक लूट की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और एक देसी लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है. यह जानकारी मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार ने दी.
अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार
अपराधियों से हुई पूछताछ के बाद सिटी एसपी ने हाईवे में हुई लूटपाट और हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया. सिटी एसपी के अनुसार लूट की घटना के बाद से ही पुलिस की टीम इस गिरोह के पीछे लगी हुई थी.