बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के युवक ने इंग्लैंड की युवती से सोशल मीडिया पर की दोस्ती, गिफ्ट भेजने के नाम पर हनी ट्रैप का हुआ शिकार - काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र

Muzaffarpur Honey Trap Case: इन दिनों साइबर ठग रुपयों की ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले से हनी ट्रेप का मामला सामने आया है. यहां यूके की एक लड़की से दोस्ती करना युवक को महंगा पड़ गया. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में हनी ट्रेैप का मामला
मुजफ्फरपुर में हनी ट्रेैप का मामला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 7:31 AM IST

मुजफ्फरपुर:साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह अलग-अलग किस्म के हथकंडे अपना रहे हैं. हनी ट्रैपमें फंसाकर साइबर ठगी के कई सारे मामले सामने आ रहे हैं. इसमें विदेश की युवती सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती करती है और फिर मंहगे गिफ्ट भेजने का झांसा देती है. इसके बाद गिफ्ट लेने के लिए कस्टम अधिकारी बनकर कॉल किया जाता है. जिसके बाद हनी ट्रैप में फंसा युवक साइबर ठगी का शिकार बनता है.

मुजफ्फरपुर हनी ट्रैप मामला:ऐसा ही एक मामला मुजफ्फपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आमगोला बैंकर्स कालोनी के रहने वाले युवक को साइबर ठगी करने वाले गिरोह ने अपना शिकार बनाया. पहले तो उसे विदेशी महिला ने दोस्ती के जाल में फंसाया. फिर, उसके साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. ठगी का शिकार होने के बाद युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़ित युवक ने बताया पूरा मामला:युवक ने पुलिस को बताया कि यूके (इंग्लैंड) की महिला मित्र ने हनी ट्रैप में लेकर गिफ्ट देने का झांसा दिया और 25 हजार रुपये की साइबर ठगी हो गई. उसने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले उसके व्हाट्सएप पर यूनाइटेड किंगडम के नंबर से एक युवती ने मैसेज भेजा. दोनों के बीच मैसेज व वॉयस कॉल पर बातचीत होने लगी. बात बढ़ी तो नजदीकी भी बढ़ गई.

गिफ्ट भेजने के नाम पर की ठगी: बताया कि यूके की गर्लफ्रेंड ने कहा कि वह उसे कुछ कीमती तोहफा भेज रही है. बाक्स में डायमंड व अन्य सामान भेज रही है. दो दिन के बाद उसके नंबर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि उसका यूके से एक पार्सल आया है. इसे लेने के लिए कस्टम ड्यूटी को 25 हजार रुपये देने होंगे. इसके बाद गिफ्ट बाक्स डिलीवर किया जाएगा.

तोहफा पाने के लिए भेजे रुपए:बताया कि कॉल करने वाले ने क्यूआर कोड भेजा. जिस पर आनलाइन 25 हजार रुपये भेजने के लिए कहा. यूके की गर्ल फ्रेंड के कीमती तोहफे को पाने के लिए युवक ने ऑनलाइन रुपये भेज दिया. जब दो दिन बाद भी कोई गिफ्ट नहीं आया तो उसने विदेशी प्रेमिका और कस्टम ऑफिसर को कॉल किया. लेकिन अब दोनो नंबर बंद हैं. हनी ट्रैप में फंसकर गिफ्ट के चक्कर में 25 हजार रुपये गंवाने के बाद युवक को साइबर ठगी का एहसास हुआ.

"युवक साइबर ठगी का शिकार हुआ है. मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से इसकी जांच की जा रही है."- राजपत कुमार, अपर थानेदार

पढ़ें:हनी ट्रैप में फंसकर ISI को भेजता था गोपनीय दस्तावेज, मुजफ्फरपुर से सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details