बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में जलता मिला युवक का शव - ETV Bharat News

Young man burning dead body found : मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का जलता हुआ शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में युवक का शव बरामद
मुजफ्फरपुर में युवक का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 11:00 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में झाड़ी में आग से जलता एक युवक का शव मिला है. शव बुरी तरह जल चुका था. शव जलता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन, पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. हालांकि, कुछ ही देर में अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ी में युवक का शव जल रहा था.

सीमा विवाद में उलझा रहा मामला : घटनास्थल अहियापुर थाना क्षेत्र में पड़ गया. इसके बाद रामपुर हरी थाना और अहियापुर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. हालांकि, थोड़ी देर बाद अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. वही, स्थानीय लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति ने खुद ही शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ट्रक से उतरकर युवक ने लगा ली आग : ग्रामीणों ने बताया मुजफ्फरपुर की ओर से एक ट्रक आ रही थी. उसी ट्रक से युवक उतरा और झाड़ियों की ओर चल दिया. हाथ में एक बोतल लिया था. कुछ ही देर बाद शोर सुनाई देने लगा. लोगों ने घटनास्थल की तरफ जाकर देख तो एक व्यक्ति ने अपने ही शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी. इससे वह बुरी तरह जल गया था. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की तब तक मौत हो चुकी थी.

नहीं हो पाई है शव की शिनाख्त : इसकी सूचना रामपुर हरि थाना को दी गई थाना के अपर प्रभारी सुजीत कुमार मिश्रा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इसके बाद अहियापुर थाना क्षेत्र होने की वजह से अहियापुर थाना को सूचित किया गया. अहियापुर थाना आने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया है. मामले में अहियापुर थाना के अपर थानेदार विनोद दास ने बताया की घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: निर्माणाधीन मकान से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details