बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में उत्पाद टीम पर ढाबा संचालक का हमला, टीम को एक घंटे तक बनाया बंधक, दो गिरफ्तार

Attack On Excise Team In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में उत्पाद टीम पर हमला हुआ है. हमला करने वाले दो ढाबा संचालक भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 11:52 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर के कांटी में बटकेश्वर धाम ढाबा में छापेमारी के दौरान उत्पाद टीम पर हमला कर दिया गया. उत्पाद विभाग की गाड़ी के आगे ढाबा संचालक ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. उत्पाद टीम की गाड़ी में बैठे चालक से जबरन चाबी छीन ली गई. छापेमारी टीम में शामिल दो दारोगा और दो होमगार्ड ने ढाबा संचालक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. टीम के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ मारपीट शुरू कर दी. करीब एक घंटे तक टीम को बंधक बनाकर रखा.

ढाबा संचालक भाई गिरफ्तार: उत्पाद दारोगा चंद्रभूषण प्रसाद व राणा ठाकुर ने इसकी सूचना प्रभारी उत्पाद अधीक्षक अभिनव कुमार को दी. प्रभारी उत्पाद अधीक्षक जिले से दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सख्ती दिखाते हुए ढाबा संचालक भाइयों ऋषि और यश राज को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पानापुर करियात के रहने वाले हैं. दोनों को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया, जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है.

चाय पीने ढाबा पहुंची थी टीम:दारोगा राणा ठाकुर के बयान पर ढाबा संचालक दोनों भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्रभारी उत्पाद अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि "दारोगा चंद्रभूषण प्रसाद व राणा ठाकुर के से नेतृत्व में एक टीम छापेमारी करने के लिए कोटी व मोतीपुर की तरफ गई थी. टीम चाय पीने के लिए कांटी के शेरूकाही के कांटा चौक स्थित बटकेश्वर धाम ढाबा में पहुंची. टीम के पहुंचते ही अंदर कुछ अफरा-तफरी जैसी स्थिति दिखाई दी. संदेह होने पर टीम ने तलाशी लेनी शुरू की. इस दौरान शराब के कार्टन होटल के स्टाफ छिपाने में लग गए. छापेमारी टीम का विरोध करते हुए मारपीट शुरू कर दी."

ढाबा संचालक ने दी धमकी: प्रभारी उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल दारोगा व जवानों को ढाबा संचालक भाइयों ने धमकी दी कि स्थानीय थाने से उनका बेहतर संबंध है. देखते हैं, उन्हें कौन यहां से ले जाएगा. सूचना मिलने के बाद वह अतिरिक्त जवानों को लेकर पहुंच गए. कुछ देर ढाबा संचालक की उनसे भी बहस हुई. इसके बाद छापेमारी टीम के साथ मारपीट करने वाले ढाबा संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details