बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: गोरखपुर से मुंगेर जा रहा था पिस्टल की सप्लाई करने, हाजीपुर में दबोचा गया

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 2 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. एक तस्कर यूपी का तो दूसरा बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में हथियारों का जखीरा बरामद
मुजफ्फरपुर में हथियारों का जखीरा बरामद

By

Published : Jul 3, 2023, 7:27 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस नेहथियारों का जखीरा बरामदकिया है. पुलिस हाजीपुर जंक्शन पर ओवर ब्रिज से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके बैग से 21 अर्द्धनिर्मित पिस्टल और इतने ही लोहे का बैरल बरामद किये. वहीं उसकी निशानदेही पर गोरखपुर से एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर गोरखपुर से मुंगेर जा रहा था. दोनों अंतर्राजीय गैंग के सदस्य हैं, जो अलग-अलग राज्यों में हथियार सप्लाई करते हैं.

ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, घर के तहखाने में हथियार बनाते थे मुंगेर के दो तस्कर

21 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद:रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हाजीपुर जंक्शन पर ओवर ब्रिज से तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके बैग से हथियारों का जखीरा मिला. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई तो उसके बताया कि गोरखपुर से हथियार लेकर मुंगेर सप्लाई करने जा रहा था.

एक मुंगेर का तो दूसरा गोरखपुर का निवासी: रेल एसपी ने बताया कि हथियार तस्कर की पहचान कर ली गई है. सोनू अग्रवाल मुंगेर के कासिम बाजार का तो दूसरा साथी गोरखपुर हुसैनबाद के रहने वाले मो आरिफ के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि हथियार तस्कर सोनू अग्रवाल यूपी के गोरखपुर से बैग में भरकर हथियार ला रहा था. बता दें कि कुछ दिन पहले में पटना में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुई था. जिसमें इस मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देसी अर्द्ध निर्मित हथियार और कई उपकरणों के साथ इस धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर मुंगेर के रहने वाले थे.

"यूपी और बिहार के दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर यूपी के गोरखपुर से हथियार लेकर मुंगेर जा रहा था. तभी पुलिस ने हाजीपुर जंक्शन ओवर ब्रिज से हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. बैग की तालाशी ली गई तो अर्द्धनिर्मित पिस्टल और लोहे के बैरल बरामद किया गया."- डॉ कुमार आशीष, रेल एसपी, मुजफ्फरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details