मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर पट्टी गांव में देर रात चोरों ने दो घरों में जमकर उत्पात मचाया है. दोनों घर से करीब 15 लाख की संपत्ति की चोरी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार गहने, कपड़े और नगदी के साथ ही वर्तन भी चोर उठाकर ले गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सरैया थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है. वही गांव वाले और गृह स्वामी डॉग स्क्वायड मंगाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन दुकान में चोरी, डीएसपी ने थानेदार को लगायी फटकार
चोरों ने घर में बनाया खाना: गृह स्वामी चन्देश्वर राय की माने तो चोरों ने घर के अंदर खाना बनाया है फिर उसे खाकर करीब 15 लाख की संपत्ति को लेकर चंपत हो गए. गृह स्वामी चन्देश्वर राय सपरिवार घर बंद कर अपने रिश्तेदारों के यहां गए थे. वहीं दूसरे घर के गृह स्वामी रघुनाथ पंडित है उनके घर भी चोरी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.