मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर के कांटी सीओ राजशेखर पर यौन शोषण का आरोपलगा है. वहीं कर्मचारी मो. मुमताज और जितेन्द्र कुमार का नाम भी इसमें शामिल है. इन तीनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कांटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सीओ व कर्मचारियों पर लगे गैंगरेप व यौन शोषण के आरोप की जांच करेगी.
युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप:बता दें कि तीनों पर मिठनपुरा थाना इलाके की एक 22 वर्षीय युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर तीनों ने मिलकर कई बार उसका यौन शोषण किया. जिसको लेकर युवती ने बीते चार अक्टूबर को पश्चिमी एसीजेएम-1 कोर्ट में परिवाद दायर कराया था.
नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण: अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मामले की वकालत की थी. इसके बाद कोर्ट ने मामले की एफआईआर दर्ज कर छानबीन करने का आदेश कांटी पुलिस को दिया था. युवती का आरोप है कि आठ अगस्त 2023 को सीओ ने अपने कार्यालय में नौकरी का प्रलोभन देकर बुलाया. कार्यालय में गई तो उसका यौन शोषण किया गया.
सीओ के आवास पर गैंग रेप:बताया गया कि11 अगस्त 2023 को सीओ ने युवती को अपने आवास पर बुलाया. वहां तीनों आरोपियों ने भय दिखाकर गैंगरेप किया. धमकी दी कि किसी से कुछ भी कहा तो नौकरी नहीं मिलेगी, इसके बाद वह लगातार दौड़ती रही, लेकिन नौकरी नहीं मिली. इस मामले की थाने में शिकायत की पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई. तब उसने कोर्ट में परिवाद दायर कराया. अब मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:वैशाली से अगवा कर दिल्ली में किया नाबालिग से गैंगरेप, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण