बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में मंदिर के अंदर पुजारी ने की नाबालिग से छेड़खानी, अकेले देखकर घटना को दिया अंजाम - Muzaffarpur Crime News

Molestation In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है. मंदिर के अंदर नाबालिग को अकेला पाकर पुजारी ने उसके साथ छेड़खानी की, जिसकी शिकायत करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 8:56 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में छेड़खानी का मामला सामने आया है. जहां एक पुजारी ने मंदिर के अंदर नाबालिग के साथ गलत करने का प्रयास किया. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग मंदिर में पूजा करने गई थी. वह अकेली ही मंदिर गई थी और उस वक्त मंदिर परिसर में भी कोई दूसरा शख्स नहीं था. इसी का फायदा उठा कर पुजारी ने छेड़खानी शुरू कर दी और उसे जबरदस्ती पकड़ लिया.

गिरफ्तार हुआ आरोपी पुजारी: नाबालिग ने पुजारी का विरोध किया लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद किसी तरह लड़की वहां से भाग निकली. वो रोते-बिलखते घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद नाबालिग के परिजन मंदिर पहुंचे लेकिन पुजारी वहां से फरार हो गया था. इसके बाद नाबालिग के परिजन सकरा थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग का मेडिकल जांच करवाया गया है और न्यायालय में उसका धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया.

परिजनों ने दिया लिखित आवेदन: पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, पूरे मामले पर सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि एक नाबालिग के साथ छेड़खानी का मामला आया है. परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही लकड़ी का मेडिकल करवाया गया है. वहीं उसका कोर्ट में बयान दर्ज करवाया गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"एक नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है. लड़की का मेडिकल कराया गया है साथ धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया है. पुजारी को गिरप्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."- राजू कुमार पाल, थाना प्रभारी, सकरा

पढ़ें-Rohtas Crime : स्कूल से लौट रही थी छात्रा, अधेड़ ने थमाया लव लेटर.. भड़के लोगों ने कूट दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details