बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में सिगरेट नहीं देने पर तोड़फोड़, दुकान के बाहर पेट्रोल बम से किया हमला, घटना CCTV में कैद - सिगरेट नहीं देने पर पेट्रोल बम से हमला

Petrol Bomb Attack In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में पेट्रोल बम से हमला हुआ है. पीड़ित दुकानदार के मुताबिक सिगरेट नहीं देने पर हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल बम से हमला
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल बम से हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 9:01 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार केमुजफ्फरपुर में सिगरेट नहीं देने पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है. मामला तुर्की ओपी क्षेत्र के मधौल पेट्रोल पंप के पास स्तिथ एक होटल के सामने का है. जहां रामकुमार पांडेय की स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर अपराधियों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया. दुकान के बाहर रखे सामान को तोड़फोड़ दिया. हालांकि इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. इस घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज:दुकानदार ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इनमें अघोरिया बाजार का वैभव कुमार, आलोक सिंह और शाश्वत शामिल है. घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है. इसमें आरोपियों की तस्वीर कैद है. सब इंस्पेक्टर गुरुजेश कुमार ने बताया कि दुकान मालिक ने आवेदन दिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

सिगरेट नहीं देने पर पेट्रोल बम से हमला: इस बारे में दुकानदार रामकुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि रात 9.30 बजे लगभग आधा दर्जन युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे. इस पर उन्होंने कहा कि दुकान में ताला बंद कर चुके हैं, बगल में जाकर ले लीजिए लेकिन सभी गाली-गलौज करते दुकान के बाहर काउंटर पर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और अन्य सामग्री को तोड़ने लगे. अगल-बगल के दुकानदारों ने समझा-बुझाकर शांत कर हटा दिया.

सुबह के वक्त दुकान पर पेट्रोल बम फेंका:तुर्की ओपी के सब इंस्पेक्टर गुरुजेश कुमार को घटना की जानकारी दी गई. गश्ती कर रही पुलिस जबतक वहां पहुंची, तबतक सभी भाग गए थे. इसके बाद सुबह 3.30 बजे सभी आरोपियों ने फिर से धावा बोल दिया और दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया. घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर शहर की ओर भाग निकले. जोरदार आवाज होने से दहशत फैल गई. बगल के होटल संचालक और कर्मचारियों ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया. सूचना पर तुर्की ओपी पुलिस ने भी पहुंचकर छानबीन की.

"रात 9.30 बजे आधा दर्जन युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे. मैंने कहा कि दुकान में ताला बंद कर दिया है, बगल में जाकर ले लीजिए लेकिन, सभी गाली-गलौज करते हुए दुकान के बाहर काउंटर पर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और अन्य सामानों को तोड़ने लगे. गश्ती कर रही पुलिस वहां पहुंची, लेकिन सभी भाग गए थे. फिर भोर में 3.30 बजे आकर दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया"- रामकुमार पांडेय, पीड़ित दुकानदार

ये भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर में भीड़ ने थाने में लगाई आग, गाड़ियों को फूंका.. छापेमारी के दौरान युवक की मौत पर बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details