मुजफ्फरपुर में पर्स छीनने पर युवक की पिटाई मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पर्स छीनने पर युवक की पिटाई की गई. इसका वीडियो सामने आया है. पर्स छीनने वाले आरोपी को लोगों ने इतना पीटा की वह लहुलुहान हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को बचाकर थाने ले गई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःWatch Video: '11 बजे से लाइन में हैं पासबुक नहीं मिला', सुनते ही बैंक अधिकारी ने ग्राहक को बोतल फेंककर मारा
जीरोमाइल की घटनाः घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप की है. दरअसल, मंगलवार को एक राहगीर महिला से पर्स छिनतई करते युवक को रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर कुटाई कर दी और फिर स्थानीय अहियापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. उग्र भीड़ के द्वारा जमकर पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है.
छानबीन में जुटी पुलिसः इस मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थानेदार इंस्पेक्टर रोहन कुमार ने बताया कि एक महिला से छीनतई के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम में उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. पकड़े गए बदमाश की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के बाद जगन्नाथ निवासी रोहित कुमार के रूप में पहचान हुई है.
"एक आरोपी को लोगों ने पर्स छीनने के आरोप में पकड़ा है, जिसे थाने लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-रोहन कुमार, थानाध्यक्ष, अहियापुर
आए दिन होती है छिनतई की घटनाएंः बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले का जीरोमाइल अति व्यस्त इलाका है. जीरोमाइल बाजार होने के कारण लोगों की भीड़ जुटती है. उचक्का भी छिनतई की घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है.