बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: स्पीड पोस्ट भेजकर बिजनस मैन से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी

मुजफ्फरपुर में रंगदारी का मामला सामने आया है. शहर के बिजनस मैन से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने पूरे परिवार का मर्डर की धमकी दी है. घटना सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की रंगदारी
मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की रंगदारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 11:06 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में अपराधियों को अब पुलिस की खौफ नहीं है. 'सुशासन' में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. खुलेआम अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ मलती रह जाती है. ताजा मामाल मुजफ्फरपुर से सामने आया है, यहां एक बिजनेसमैन से स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजकर अपराधियों ने एक करोड़ लाख की रंगदारी मांग कर पुलिस को चुनौती दे दी है. सोशल मीडिया पर पत्र तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: अपराधियों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, प्रॉपर्टी डीलर को दी 'MURDER' की धमकी

मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की रंगदारी की मांग:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनियारी थाना के चैनपुर बंगारा पंचायत के पूर्व मुखिया मो.निराले के भाई मजहरउल हक उर्फ तमन्ने से यह रंगदारी की मांगी गई है.अपराधियों ने बकायदा स्पीड पोस्ट भेजकर बिजनेस मैन से रंगदारी मांगी है. इससे परिजन दहशत में हैं. बदमाशों ने तीन तरह के पत्र भेजा है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर उक्त व्यवसाय ने लिखित शिकायत मिठनपुरा थाना में दर्ज कराई है.

दहशत में परिवार :बताया जाता है कि मजहरुल हक का शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक ब्रांडेड मॉल हैं. इस मॉल के अंदर काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का होलसेल बाजार है. डाक पोस्ट के माध्यम से व्यवसाई का शहरी क्षेत्र के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर यह रंगदारी का लेटर भेजा गया है. परिजनों ने बताया कि बदमाशों डाक से भेजे गये पत्र में यह भी धमकी दी गई है. जिसमें एक करोड़ रुपये रंगदारी दो नहीं तो पूरे परिवार को मार देंगे.

"डाक से रंगदारी मांने की सूचना मिली है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि पत्र किसने भेजा है."-अरविंद प्रताप सिंह, प्रभारी एसएसपी,सह सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

Last Updated : Sep 10, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details