मुजफ्फरपुर: बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों के मन से कानून का डर पूरी तरह से सामप्त होता दिख रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. जहां एक एनटीपीसी के गार्ड पर फायरिंग कर दी गई है.
बदमाशों ने गोली मारकर किया घायल: मिली जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान कांटी एनटीपीसी के सुरक्षा गार्ड को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जा रहा कि घायल सुरक्षा गार्ड को सिर में गोली लगी है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एनटीपीसी में सुरक्षा गार्ड है घायल:बताया जा रहा कि जिले के काटी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी में सुरक्षा में तैनात गार्ड को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और देर रात ही उसे एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया.
परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया: बाद में घायल सुरक्षा गार्ड को परिजनों के द्वारा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की खरार गांव का रहने वाला है.
"एनटीपीसी के गार्ड को गोली लगने की जानकारी मिली है. हम फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रहे है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा." - अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर
पिछले महीने भी हुई थी फायरिंग: बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी पिछले महीने ही जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. जहां अपराधियों ने बीच चौराहे पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में घटी थी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में युवक का मर्डर, बीच चौराहे पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ 2 गोली मारी, हत्या के बाद बवाल