बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के SKMCH में नवजात के शव को नोचता रहा कुत्ता, वीडियो बनाते रहे लोग - New born dead body found

New Born Dead Body In SKMCH: मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नवजात को कुत्ता नोच-नोचकर खात रहा और वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे.

SKMCH
SKMCH

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 7:16 AM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच स्थित एमसीएच के बगल में एकनवजात का शव फेंका पाया गया. उसके शव काे एक कुत्ता नाेंच-नाेंच कर खा रहा था. इस दाैरान वहां मौजूद कुछ लोग वीडियाे बनाते रहे और गार्ड भी तमाशबीन बने रहे.

एसकेएमसीएच में फेंका मिला नवजात का शवः लाेगाें का कहना है कि नवजात के शव को कुत्ता काफी देर तक नाेंचता रहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन व एसकेएमसीएच ओपी की तरफ से कुत्ते काे भगाने की काेई पहल नहीं हुई. वहीं प्रबंधन का कहना है कि उन्हें देर शाम में इसकी सूचना मिली. हालांकि, तब तक कुत्ता शव काे वहां से ले जा चुका था.

मां की ममता पर सवाल उठा रहे लोगः बता दें कि एमसीएच के पास बिहार पुलिस के एक सिपाही और सिक्युरिटी एजेंसी के तकरीबन 4-5 गार्ड रहते हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि लाेग खुद ताे कुत्ते काे वहां से नहीं भगा रहे थे, लेकिन नवजात की मां की ममता और उसके परिवार के लोगों की कठोरता पर सवाल जरूर खड़े कर रहे थे.

पहले भी सामने आया ऐसा मामलाःऐसा नहीं है कि यहां पहली बार ये हुआ है. इसके पहले 2017 में भी इस परिसर में लावारिस लाश को कुत्ते और कौए का निवाला बन गई थी. उस समय झाड़ियों में नर कंकाल के भी कुछ हिस्से मिले थे. फिर 2019 में एसकेएमसीएच की झाड़ियों में एक साथ दर्जनाें नरकंकाल और एक शव भी मिला था.

एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक ने कहा- इस मामले में एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताय कि एमसीएच के बगल में नवजात का शव फेंके हाेने की सूचना मिली है. वहां पर शव कहां से आया, इसकी जांच की जाएगी.

"एक शव के फेंके जाने की सूचना मिली है. ये शव कहां से आया और किसने फेंका इसकी जांच की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी"- डॉ. सतीश कुमार, प्रभारी अधीक्षक

ये भी पढ़ेंःमानवता तार-तार! गया में नवजात का शव खाते रहे कुत्ते, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details