मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच स्थित एमसीएच के बगल में एकनवजात का शव फेंका पाया गया. उसके शव काे एक कुत्ता नाेंच-नाेंच कर खा रहा था. इस दाैरान वहां मौजूद कुछ लोग वीडियाे बनाते रहे और गार्ड भी तमाशबीन बने रहे.
एसकेएमसीएच में फेंका मिला नवजात का शवः लाेगाें का कहना है कि नवजात के शव को कुत्ता काफी देर तक नाेंचता रहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन व एसकेएमसीएच ओपी की तरफ से कुत्ते काे भगाने की काेई पहल नहीं हुई. वहीं प्रबंधन का कहना है कि उन्हें देर शाम में इसकी सूचना मिली. हालांकि, तब तक कुत्ता शव काे वहां से ले जा चुका था.
मां की ममता पर सवाल उठा रहे लोगः बता दें कि एमसीएच के पास बिहार पुलिस के एक सिपाही और सिक्युरिटी एजेंसी के तकरीबन 4-5 गार्ड रहते हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि लाेग खुद ताे कुत्ते काे वहां से नहीं भगा रहे थे, लेकिन नवजात की मां की ममता और उसके परिवार के लोगों की कठोरता पर सवाल जरूर खड़े कर रहे थे.
पहले भी सामने आया ऐसा मामलाःऐसा नहीं है कि यहां पहली बार ये हुआ है. इसके पहले 2017 में भी इस परिसर में लावारिस लाश को कुत्ते और कौए का निवाला बन गई थी. उस समय झाड़ियों में नर कंकाल के भी कुछ हिस्से मिले थे. फिर 2019 में एसकेएमसीएच की झाड़ियों में एक साथ दर्जनाें नरकंकाल और एक शव भी मिला था.
एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक ने कहा- इस मामले में एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताय कि एमसीएच के बगल में नवजात का शव फेंके हाेने की सूचना मिली है. वहां पर शव कहां से आया, इसकी जांच की जाएगी.
"एक शव के फेंके जाने की सूचना मिली है. ये शव कहां से आया और किसने फेंका इसकी जांच की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी"- डॉ. सतीश कुमार, प्रभारी अधीक्षक
ये भी पढ़ेंःमानवता तार-तार! गया में नवजात का शव खाते रहे कुत्ते, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग