मुजफ्फरपुर:मां कामाख्या के दरबार से आया हूं. तेरे घर में बुरी शक्तियों का साया है. उसे दूर करना होगा. युवक को झांसे में लेकर एक लाख से अधिक रुपए ऐंठ लिए गए. पूरा मामला जिले के अहियापुर थाना के सहबाजपुर इलाके का है, जहां साधु के वेश में पहुंचे कथित बाबा ने युवक से 1.01 लाख रुपये की ठगी कर ली.
मुजफ्फरपुर में ढोंगी ने ऐंठे पैसे: ठगी का एहसास होने के बाद युवक ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें उन्होंनेबताया है कि उनका नाम मनीष कुमार है. उन्होंने ठगी करने वाले बाबा का नाम, पता व मोबाइल नंबर दिया है. पुलिस को बताया कि बीते सात जनवरी को उनके घर पर चार पहिया वाहन से साधु की वेश में करीब 30-35 साल का एक कथित बाबा पहुंचा.
"ढोंगी खुद को गुवाहाटी स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर का मुख्य पुजारी बता रहा था. बोला मैं मां कामाख्या के दरबार से आया हूं. साथ ही उसने कहा कि तुम पर बुरी शक्तियों का साया और उसे दूर करने आया हूं."- मनीष कुमार, पीड़ित