बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अंधविश्वास से जीता युवक का विश्वास, ढोंगी बाबा पैसे ऐंठकर फरार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक ढोंगी साधु ने युवक को चूना लगाते हुए एक लाख रुपये की ठगी की है. पीड़ित ने बताया कि साधु के वेश में आए शख्स ने कहा कि मुझ पर बुरी शक्तियों का साया है और उसे भगाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिए. जानें पूरा मामला.

मुजफ्फरपुर में ढोंगी बाबा पैसे ऐंठकर फरार
मुजफ्फरपुर में ढोंगी बाबा पैसे ऐंठकर फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 3:13 PM IST

मुजफ्फरपुर:मां कामाख्या के दरबार से आया हूं. तेरे घर में बुरी शक्तियों का साया है. उसे दूर करना होगा. युवक को झांसे में लेकर एक लाख से अधिक रुपए ऐंठ लिए गए. पूरा मामला जिले के अहियापुर थाना के सहबाजपुर इलाके का है, जहां साधु के वेश में पहुंचे कथित बाबा ने युवक से 1.01 लाख रुपये की ठगी कर ली.

मुजफ्फरपुर में ढोंगी ने ऐंठे पैसे: ठगी का एहसास होने के बाद युवक ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें उन्होंनेबताया है कि उनका नाम मनीष कुमार है. उन्होंने ठगी करने वाले बाबा का नाम, पता व मोबाइल नंबर दिया है. पुलिस को बताया कि बीते सात जनवरी को उनके घर पर चार पहिया वाहन से साधु की वेश में करीब 30-35 साल का एक कथित बाबा पहुंचा.

"ढोंगी खुद को गुवाहाटी स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर का मुख्य पुजारी बता रहा था. बोला मैं मां कामाख्या के दरबार से आया हूं. साथ ही उसने कहा कि तुम पर बुरी शक्तियों का साया और उसे दूर करने आया हूं."- मनीष कुमार, पीड़ित

अंधविश्वास से जीता युवक का विश्वास: पुलिस युवक के आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. युवक ने पुलिस को बताया कि बाबा ने उसे शब्दों के जाल में फंसाकर सम्मोहित कर लिया. घर पर बुरी शक्ति का साया होने की बात बताई. इसके बाद इससे बचाने के लिए रुपये मांगे.

पुलिस कर रही जांच: इसके बाद ऑनलाइन ऐप से पहली बार में 35 हजार व दूसरी बार में 21 हजार ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद 45 हजार रुपये कैश भी झटक लिए. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि "आवेदन मिला है. छानबीन के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी."

पढ़ें-'नकली राम भक्त बनकर सनातन का ढोंग कर रही BJP', पुनपुन खरमास मेला में गरजे नीरज कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details